झारखंड(JHARKHAND):झारखंड के सभी माताओ बहनो को हर त्यौहार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोहफा देने वचन पुरा कर रहे है झारखंड पच्चीस साल के झारखंड में पहली बार ऐसा सरकार देखने को मिल रहा है बहनो के होली ईद त्यौहार धूमधाम मनाए जाएगे उक्त बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता देबू महतो ने कहा महतो पुलिस लाईन स्थित बाउरी पाडा मे पार्टी सदस्यता अभियान चला रहे थे उन्होने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार की कार्य से पुरे झारखंड की आर्थिक स्थिति को मजबूत प्रदान करता है छात्र छात्रों को पठन पाठन से रोजगार मुहैया कराने तात्पर्यता से काम कर रहे हैं जिसे कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है.
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट