रांची(RANCHI): आखिरकार वह समय आ गया जब झारखंड की जनता या जान पा रही है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला है. इससे पहले स्थिति यह थी कि कांग्रेस और जेएमएम में विभाग को लेकर थोड़ी कहा सुनी चल रही थी. कांग्रेस आला कमान की तरफ से जारी किया हुआ फरमान झारखंड मुक्ति मोर्चा को रास नहीं आ रहा था. उस फरमान में थोड़ी तब्दीली कर हेमंत सोरेन ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की थी उस लिस्ट के मुताबिक विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है, यहां पर हेमंत ने अपनी पूरी ताकत दिखाई और बताया कि वह इस सरकार के सुप्रीमो हैं. जानिए किसको मिला कौन सा विभाग.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट