हीरापुर मे आठ कुत्तों को युवक ने खिलाया जहर तीन की मौत दो की स्थिति गंभीर तीन अब भी लापता…

हीरापुर मे आठ कुत्तों को युवक ने खिलाया जहर तीन की मौत दो की स्थिति गंभीर तीन अब भी लापता…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत एमटीसी पल्ली गर्ल्स स्कुल इलाके मे आठ आवारा कुत्तों को जहर खिलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है, आवारा कुत्तों को हर रोज खाना खिलाने वाले सुमित भट्टाचार्य ने हीरापुर धर्मतल्ला इलाके के रहने वाले विकाश मंडल के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर व हीरापुर थाने को लिखित शिकायत की है की विकाश मंडल ने उनके इलाके के आठ आवारा कुत्तों को रात के अंधेरे मे जहर खिलाया है, जिस वजह से तीन कुत्तों की मौत हो गई है, जबकि दो कुत्तों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, वहीं बाकी के तीन कुत्तों की कोई खोज खबर नही है, जिनको ढूंढने के लिये आसनसोल के कई पशु प्रेमी इलाके की खाक छान रहे हैं, सुमित ने अपनी शिकायत मे यह भी कहा है की कुछ दिनों पहले विकाश मंडल की एक मुर्गी को एक कुत्ते ने मार दिया था, जिसके बाद विकाश उस कुत्ते को जान से मारने के लिये घूम रहा था, विकाश ने सुमित को यह धमकी भी दी थी की इलाके के सभी कुत्तों को वह जान से मार देगा, जिसके बाद वह रात के अंधेरे मे खाने मे जहर मिलाकर इलाके के आठों कुत्तों को जहर खिला दिया और फरार हो गया, जब जब सुबह सुमित कुत्तों को खाना खिलाने के लिये निकला तो उसने तीन कुत्तों को मरा हुआ देखा, जबकि दो कुत्ते खून की उलटी कर रहे थे, वहीं बाकी के तीन कुत्ते लापता थे, सुमित ने खून की उलटी कर रहे दोनों कुत्तों को इलाज के लिये वेवस्था शुरू कर दी और उनकी सलाईन की जा रही है, दोनों कुत्तों की स्थिति काफी गंभीर है, चिकित्सकों की अगर माने तो उनका बचना बहोत मुश्किल है, वहीं सुमित ने बताया बाकी के तीन कुत्तों को भी उन्होने मार दिया होगा, क्यों की वह इतना देर कहीं नही रहते, अगर वह जीवित होते तो खाना खाने के लिये जरूर आते, सुमित भट्टाचार्य, लिपिका चक्रवर्ती, पार्थो गाँगुली, रिंकू प्रसाद, शनि सिंह सहित कई अन्य पशु प्रेमियों ने आरोपी विकाश मंडल की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग कर हीरापुर थाने का घेराव किया, वहीं हीरापुर थाना प्रभारी ने उनके द्वारा दीये गए लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जाँच कर घटना मे शामिल आरोपियों की गिरफ़्तारी की तैयारी कर रही है.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *