हिमाचल में भारी बारिश से तबाही:छोटा-बंगाल और कुल्लू में बादल फटा, घरों में घुसा पानी, मलबे में दबी गाड़ियां, पंडोह डैम लबालब भरा…

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही:छोटा-बंगाल और कुल्लू में बादल फटा, घरों में घुसा पानी, मलबे में दबी गाड़ियां, पंडोह डैम लबालब भरा…

हिमाचल प्रदेश(HIMACHAL PRADESH):हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह तबाही हो रही है। कांगड़ा के छोटा भंगाल और कुल्लू के पहनाला खड्ड में बादल फटने से तबाही हुई है। पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बह गई। छोटा भंगाल में दो किसानों की जमीन को नुकसान हुआ है। भरमौर और किन्नौर में दो जगह ग्लेशियर फिसलने की घटनाएं पेश आई।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में सुबह के वक्त भारी बारिश के बाद लोगों के घरों और होटलों में पानी घुस गया। नाले में बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ।

भारी बारिश के बाद मंडी में पंडोह डैम का जलाशय पानी से भर गया है। इसे देखते हुए पंडोह डैम के गेट को खोल दिया गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने पंडोह डैम से नीचे ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।

लैंडस्लाइड से पलटी प्राइवेट बस चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर आज सुबह लैंडस्लाइड की चपेट में प्राइवेट बस आ गई। पहाड़ी गिरने के बाद बस पलट गई और सड़क किनारे लगी दीवार पर जाकर रुकी। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों का नगवांई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6.50 बजे मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस जब बनाला के पास पहुंची, तो यहां पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हो गया। इसमें ड्राइवर जसवंत सिंह, कंडक्टर अंकुश और दो अन्य यात्री घायल हो गए। दीवार से बस नीचे गिरती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

पहाड़ी से मलबा गिरने से पलटी बस पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही की बस नीचे खाई में नहीं गिरी। लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद यातायात के लिए बंद हो गया।

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सुबह के वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कुल्लू के पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बही।
कुल्लू के पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बही।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह तबाही हो रही है। कांगड़ा के छोटा भंगाल और कुल्लू के पहनाला खड्ड में बादल फटने से तबाही हुई है। पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बह गई। छोटा भंगाल में दो किसानों की जमीन को नुकसान हुआ है। भरमौर और किन्नौर में दो जगह ग्लेशियर फिसलने की घटनाएं पेश आई।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में सुबह के वक्त भारी बारिश के बाद लोगों के घरों और होटलों में पानी घुस गया। नाले में बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ।

भारी बारिश के बाद मंडी में पंडोह डैम का जलाशय पानी से भर गया है। इसे देखते हुए पंडोह डैम के गेट को खोल दिया गया है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने पंडोह डैम से नीचे ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे रंगड़ी नामक जगह में नाले में हुए तब्दील, इससे वाहन चालकों के साथ आम राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी

कांगड़ा के छोटा भंगाल में बादल फटने के बाद आई बाढ़, किसानों की उपजाऊ जमीन तबाह
लैंडस्लाइड से पलटी प्राइवेट बस चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर आज सुबह लैंडस्लाइड की चपेट में प्राइवेट बस आ गई। पहाड़ी गिरने के बाद बस पलट गई और सड़क किनारे लगी दीवार पर जाकर रुकी। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों का नगवांई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचना के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6.50 बजे मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस जब बनाला के पास पहुंची, तो यहां पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हो गया। इसमें ड्राइवर जसवंत सिंह, कंडक्टर अंकुश और दो अन्य यात्री घायल हो गए। दीवार से बस नीचे गिरती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

पंडोह डैम के खोले गए गेट, निचले इलाकों में ब्यास नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी। – Dainik Bhaskar
पंडोह डैम के खोले गए गेट, निचले इलाकों में ब्यास नदी किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी।
पहाड़ी से मलबा गिरने से पलटी बस पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही की बस नीचे खाई में नहीं गिरी। लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद यातायात के लिए बंद हो गया।

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सुबह के वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी प्राइवेट बस। – Dainik Bhaskar
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी प्राइवेट बस।
भारी बारिश से एनच-5 और चंबा-होली सड़क भी बंद बता दें कि प्रदेश में बीते तीन दिन से रुक रुक कर बारिश हो रही है। मगर बीती रात से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश जारी है। इससे कई नाले उफान पर आ गए है। लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हो गई है।

शिमला से किन्नौर जिला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 5 भी निगुलसरी के पास लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया है। होली-चंबा सड़क पर भी भारी भूस्खलन हुआ है। इससे यह सड़क गरोला के पास बंद हो गई है।

NEWSANP के लिए हिमाचल प्रदेश से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *