बेरूत (BERUT) इस्राइली सेना ने सोमवार तड़के दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के 1600 ठिकानों पर हवाई हमले किये. इस हमले में मंगलवार को मरने वालों की संख्या बढ़ कर 558 हो गयी, जबकि 1835 लोग घायल हो गये. घायलों को लेबनान के 54 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2006 में इस्त्राइल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद यह सबसे भीषण हमला है. इस्राइली हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में लोग अपने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं, मंगलवार को भी दक्षिणी बंदरगाह शहर सिहोन से गुजरने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की और जाने वाली कारों से जाम हो गया. रह 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन बताया जा रहा है. हिजबुल्ला का कमांडर मारा गया: इस्त्राइली सेना ने दावा किया कि उसने बेरूत पर एक हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट इकाई के शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी को मार गिराया है. हमले के समय कोबेसी के साथ कई कमांडर भी थे. इस्राइली सेना ने बताया कि हिजबुल्ला ने सोमवार तड़के 250 रॉकेट और ड्रोन दागे थे. इसके जवाब में इस्त्राइल ने हवाई हमले किये और हिजबुल्ला के क्रूज मिसाइलें, रॉकेट और हमलावर ड्रोन को मार गिराये. हिजबुल्ला ने पिछले साल अक्तूबर से इस्त्राइल को निशाना बनाकर लगभग 9,000 रॉकेट और ड्रोन से हमले किये हैं.
इस्राइली हमले के बाद दक्षिणी लेबनान में घर छोड़ कर भाग रहे लोग, सेल्टर होम में रह रहे बच्चे 1,50,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं हिजबुल्ला के पास हिजबुल्ला को खदेड़ने के लिए हर कदम उठायेंगे: इस्राइल
इस्राइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना इस्राइल के साथ लेबनान की सीमा से हिजबुल्ला इसाइल का अनुमान है कि हिजबुल्ला के पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें गाइडेड मिसाइले और लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्र शामिल हैं, जो इसाइल में कहीं भी हमला करने में सक्षम हैं. को खदेड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेगी, उन्होंने दावा किया कि सोमवार को किये गये व्यापक हवाई हमलों से हिजबुल्ला को भारी नुकसान पहुंचा है. कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं. हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे.
NEWS ANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

