आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के कुमरपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे एक जर्मन सेफर्ड नस्ल का कुत्ता अचानक से हिंसक हो गया और वह पहले तो घर मे कार्य करने वाले एक सक्स को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद उसने घर की एक बुजुर्ग 56 वर्षीय आपि नामक एक महिला को घंटों अपने कब्जे मे रखकर उसपर झपट्टा मारते रहा, यह वाक्य घर के गार्डन मे हुआ, जिसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई, यहाँ तक की लोगों ने घर के गेट के बाहर से हंगामा भी शुरू कर दिया और गेट खोलने की जिद करने लगे, साथ ही कुत्ते को मारने की भी जिद पर अड़ गए, इसी बिच घटना की जानकारी आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को लगी और आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के प्रभारी अमर नाथ दास स्थिति को नियंत्रण करने अपने दल -बल के साथ पहुँच गए, मौके पर पहुँच उन्होंने स्थिति को नियंत्रण तो किया ही, इसके अलावा उन्होंने एक आयुदार नामक एक एनजीओ को भी मौके पर बुलाया, जहाँ एनजीओ के अध्यक्ष तारा संकर नाग अपने कुछ सदस्यों के साथ पहुँचे और उन्होंने बहोत ही सूजबूझ से कुत्ते का ध्यान कहीं और भटकाया और कुत्ते के चुंगल से उन्होंने बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद महिला और घायल व्यक्ति को गोपालपुर स्थित एक नर्सिंग होम इलाज के लिये ले जाया गया, कुत्ते का हालत देख ऐसा व्यतीत हो रहा था की वह कुत्ता खेलने के मूड मे है, तो कभी कुत्ते को देख यह लग रहा था की वह अचानक से गुस्सा हो जा रहा है और बुजुर्ग महिला को काटने का प्रयास कर रहा है, वहीं इस मामले मे तारा संकर नाग ने कहा की यह घर डॉक्टर अभिजीत जे बोस का बताया जा रहा है, यह कुत्ता भी उन्ही का है और यह कुत्ता उनके साथ ज्यादा घुला -मिला था, ऐसे मे जब डॉक्टर साहब कहीं बाहर चले गए तो कुत्ता अकेले पड़ गया, उसको जो प्यार अपने मालिक से मिल रहा था, वह मिलना बंद हो गया, ऐसे मे कुत्ते का हिंसात्मक हो जाना यह बहोत गंभीर स्थिति है, क्योंकि यह स्थिति तभी पैदा होती है, जब कुत्ते के रख -रखाव मे कमी हो, उसकी अच्छे से देखभाल नही हो रही हो, इसके अलावा ऐसे नस्ल के कुत्तों को समय -समय पर कई प्रकार के वैक्सीन की जरुरत होती है, हो सकता है, वह वैक्सीन कुत्ते को नही दी गई हो, जिस लापरवाही के कारन कुत्ता इस अवस्था मे आ गया हो, फिलहाल कुत्ते को सात दिनों के लिये उसी घर मे बंद करके रख दिया गया है, इन सात दिनों मे कुत्ते की स्थिति देखी जाएगी, जरुरत पड़ने कुत्ते के मालिक से संपर्क कर उसको सेल्टर ले जाने और उसका इलाज करने की परिकिर्या शुरू की जाएगी.
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

