हिंदी सेवा सम्मान. बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अपने गीतों से धनबाद के युवाओं को झुमाया..

हिंदी सेवा सम्मान. बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अपने गीतों से धनबाद के युवाओं को झुमाया..

धनबाद (DHANBAD)मेरी आशिकी तुम ही ही हो…, प्रेम रतन धन पायो… चन्ना मेरे आ मेरे आ चन्ना मेरे आ…. जग घुमिया थारे जैसा न कोई.., कौन तुझे यूं प्यार करेगा… दिल दियां गल्ला.. जैसे सुपरहिट गीतों को बॉलीवुड की स्टार सिंगर पलक मुच्छल की आवाज में सुनकर धनबाद के लोग झूम उठे. मौका था हिंदी साहित्य विकास परिषद के 45वें स्थापना दिवस पर आयोजित हिंदी सेवा सम्मान का. गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकारों को समग्र साहित्य सृजन एवं साधना के लिए सम्मानित किया गया. इनके अलावा 11 समाजसेवियों को भी सम्मान दिया गया.उद्घाटन समारोह में उपस्थित साहित्य विकास परिषद के अध्यक्ष, उपायुक्त माधवी मिश्रा, विधायक राज सिन्हा, संजय आनंद व अन्य उपस्थित रहें…

हिंदी साहित्य विकास परिषद की ओर से गोल्फ ग्राउंड में आयोजित हिंदी सेवा सम्मान कार्यक्रम में साहित्यकारों व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

इसके बाद बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल व पलाश ने अपने गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. बॉलीवुड मूवी गब्बर इज बैक के हिट गाना तेरी मेरी कहानी… है बारिशों का पानी… को सुनते ही दर्शक थिरकने लगे. दर्शक जोश और उत्साह के साथ पलक के एक से बढ़कर एक गानों पर अपने सुर मिलाते रहे. पलक की आवाज का जादू इस कदर छाया रहा कि देर रात तक लोगों के कानों में पलक के गाए गाने गूंजते रहे. कार्यक्रम में हिंदी

उद्घाटन समारोह में उपस्थित उपायुक्त माधवी मिश्रा, विधायक राज सिन्हा, संजय आनंद ,जय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, रितेश गुटगुटिया, भरत नरूला, जय प्रकाश अग्रवाल, शिव बालक सिंह, अशोक चौरसिया आदि मौजूद थे. पुराने सुपरहिट बॉलीवुड गीतों से बांधा समां कार्यक्रम के दौरान पलक मुच्छल ने बॉलीवुड के पुराने सुपरहिट गीतों की झड़ी लगा दी. अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने एक से बढ़कर एकगीत गाकर लोगों को झुमाया. आशिकी का सुपहिट गीत सांसों की जरूरत है जैसे…. तुझे देखा तो ये जाना सनम…, राजा को रानी से प्यार हो गया…. बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम.., तेरे दरपे सनम चले आए.. तुझे अपना बनाने की कसम खायी है.. आदि रोमांटिक गाने गाकर पलक मुच्छल ने समां बांध दिया. बच्चों की हार्ट सर्जरी में करती हैंपलक मुच्छल ने बताया कि वह जरूरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी कराती हैं, जिनके घरवाले बच्चों की सर्जरी नहीं करा पाते उनकी वह मदद करती हैं. उन्होंने कई बच्चों की सर्जरी करवाई है. अभी 400 के करीब बच्चे है, जिनकी सर्जरी करानी है. पलक सोशल वर्क में रुचि रखती हैं. बताया कि इस कार्यक्रम से अर्जित राशि पलक हार्ट फाउंडेशन को जायेगी.कलाकार जाली समत दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं. कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्ता माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में उन्होंने सदस्यों का अहम योगदान दिया.

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *