आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल का हार्ट कहा जाने वाला हाटन रोड इलाका अवैध कब्ज़ा धारियों और ऑटो व टोटो चालकों द्वारा जाम कर वहाँ की सुंदरता को ग्रहण लगाने का काम कर रहा है, साथ ही उस इलाके से गुजरने वाले लोगों के लिये भी एक बहोत बड़ी समस्या का सबब बन चूका है, वह इस लिये की उसी इलाके मे स्थित रास्ते से आए दिन आसनसोल जिला अस्पताल विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को लेजाने और लेआने का काम किया जाता है, जो रास्ता टोटो और ऑटो ही नही बल्कि सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्ज़ा कर दुकान लगाकर बैठे लोगों से पूरी तरह जाम रहता है, ऐसे मे मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुँच पांना एक बड़ी चुनौती होती है, यहीं नही इसके अलावा उसी इलाके मे करीब चार स्कुल है, साथ ही आसनसोल से कोलकाता और कोलकाता से पुरुलिया या फिर झारखंड आने -जाने के लिये विभिन्न वाहनों का आवागमन भी होता है, जो वाहन घंटों जाम मे फंस जाते हैं, यहाँ तक की आसनसोल स्टेशन भी जाने के लिये लोग हाटन रोड होकर ही जाते हैं, स्टेशन जाने के क्रम मे लोगों को कई बार जाम मे फंसे होने के कारण ट्रेन छूट जाती है, ऐसे मे आसनसोल नगर निगम द्वारा हाटन रोड को सौन्दर्यकरण करने के लिये उठाए जा रहे कदम से पुरे आसनसोल की जनता को काफी उम्मीदें थी की हाटन रोड सुंदर तो होगा ही साथ मे अवैध कब्ज़ा धारियों से मुक्त होकर पूरी तरह जाम मुक्त भी होगा और लोगों की होने वाली समस्याएं पूरी तरह ख़त्म हो जाएंगी, पर ऐसा हुआ नही मेयर और पूर्व मेयर सहित निगम के चेयरमेन द्वारा ढोल पिटकर एक के बाद एक कई दौरे कर हाटन रोड को खाली करने के लिये अवैध कब्ज़ाधारियों को हाँथ जोड़कर इलाके को कबजामुक्त करने का अपील करना सिर्फ और सिर्फ आई वास था शिल्पाँचल की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया गया, कृषनेन्दु मुखर्जी ने यह भी कहा की एक तरफ जहाँ तृणमूल का एक दल हाटन रोड को सौन्दर्यकर्ण करने के लिये अवैध कब्जेधारियों से मुक्त करवाने की कोसिस मे जुटा था तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल के ही एक और श्रमिक नेता राजू अहलुवालिया अपने नेताओं का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं और अवैध कब्ज़ाधारियों को कहीं स्थाई करण करवाने की मांग कर रहे हैं यह कहकर की जब पूंजी पतियों के लिये कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है तो अवैध कब्ज़ाधारियों के लिये भी कुछ विकल्प होना चाहिए उनको जब यहाँ से हटाया जा रहा तो कहीं उनको भी पहले बैठाने की वेवस्था की जाए, कृषनेन्दु ने कहा तृणमूल के नेता विकाश के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मज़ाक कर रहे हैं और आसनसोल की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं जो अब ज्यादा दिनों तक नही चलने वाला.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

