
सिद्धेश्वरी मंदिर प्रांगण से लेकर आस -पास के कई इलाके हो जाते हैं पूरी तरह जलमग्न…

जल निकाशी की अवेवस्था और निगम प्रशासन की अनदेखी से स्थानीय लोगों मे नाराजगी…
कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा अंतर्गत बराकर स्टेशन रोड बाजार इलाका गुरुवार को हुई हल्की बारिश मे पूरी तरह पानी से लबालब हो गया, इसके अलावा सिद्धेश्वरी मंदिर प्रांगण से लेकर उसके आस -पास के इलाके भी बारिश के पानी मे पूरी तरह जलमग्न हो गए, नालियों का पानी लोगों के दुकानों और मकानों मे भर गया, जिसको निकालने के लिये लोग घंटों मसक्क़त करते दिखे, लोगों ने यह आरोप लगाया की उनके इलाके मे जल निकाशी की वेवस्था नही है, कुछ नालियां तो बनी हुई हैं, पर वह नालियां नाम की हैं काम की नही यही कारण है की नालियों का पानी सड़क से बहते हुए लोगों के दुकानों और मकानों मे कुछ इस कदर प्रवेश कर्ता है मानो दुकानों मे कोई ग्राहक और मकानों मे कोई मेहमान आया हो, इलाके की यह बदहाल स्थिति निगम प्रशासन ही नही बल्कि स्थानीय उन पार्षदों की अनदेखी और उदासीनता की एक रूप है, जिस रूप की बराकर वासियों ने कभी कल्पना तक नही की थी, स्थानीय लोगों ने कहा की उनके इलाके की यह बदहाल स्थिति कोई नई बात नही, हर वर्ष उनको बरसात के समय इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है, उन्होंने कई बार इलाके की स्थिति के बारे मे लिखित रूप से निगम प्रशासन से लेकर पार्षदों को दी है, पर नतीजा कुछ भी सामने नही आया है, इलाके की समस्या ज्यों के त्यों है, लोगों ने इलाके के पार्षदों और निगम प्रशासन पर नाराजगी जताई है और यह कहा है की चुनाव के समय ये लोग वोट लेने आ जाते हैं, तरह -तरह की वादे करते हैं, पर वह वादे चुनाव ख़त्म होते ही भूल जाते हैं, ऐसे मे उनकी समस्या को देखने और सुनने वाला कोई नही है, यही कारन है की वह अब थक हार कर बैठ गए हैं और बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

