
निरसा/चिरकुंडा। युवा जन सेना के बैनर तले मंगलवार को चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र सुन्दर नगर श्मसान काली मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई। बैठक में निरसा विधानसभा के युवा जन सेना युवाओं ने एक स्वर में कहा कि आज कहीं ना कहीं हम सभी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं यह कारवां निरसा विधानसभा के समुचित विकास एवं युवाओं के हक और अधिकार के लिए सुदृढ़ तरीका से आगे बढ़े जिससे आने वाले खूबसूरत भविष्य का निर्माण हो।
इस बैठक में मुख्य रूप से रमेश पाण्डेय, निशांत मिंज,भीम शर्मा, राज मिश्रा,जितेंद्र पाण्डेय, तमाल कांति मंडल,मुकेश रविदास,अभय घोष, सचिन सिंह, मुकेश ठाकुर, विश्वजीत मंडल,मुकुल ठाकुर,जसवीर पासवान, धीरज पाण्डेय,जय तिवारी, दीपक सिंह, छोटू हांडी, आशीष शर्मा, दीपक तिवारी, अभिषेक सिंह, जय कुमार, मिथुन राम, सुधानकर सिंह, शुभम राम, किशन कुमार, पंकज कुमार, बजरंगी दास, ओम प्रकाश यादव, राहुल यादव, टिंकू कुमार,अमित कुमार, आशीष वर्मा, मुकेश कुमार, शंकर कुमार शर्मा, राजा साव,पप्पू रजक, मिथुन रजक, अमित राय,संदीप सिंह एवं ललित कुमार उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
