झरिया(JHARIA): झरिया विधानसभा क्षेत्र के घनुडीह अंतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित भाजपा कार्यकर्त्ता छोटू मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह के पूर्व निर्धारित विजय संकल्प सभा के लिए भव्य रैली निकाली गई। जंहा सकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा वर्ग बाइक टेंपू व फोर व्हीलर गाड़ी से रैली निकाली जो झरिया बाटा मोड़,इंदिरा चौक,फूसबंग्ला होते हुए जेयलगोरा स्टेडियम पहुंचा। मौके पर मंडल ने कहा कि झरिया विधनसभा क्षेत्र में परिर्वतन की सुनामी लहर चल रही। इस बार जनता मन बना चुकी है कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अग्रसर है..
जिसका जीता जागता उदाहरण है कि आज घनुडीह क्षेत्र से सकड़ों बाइक, टेंपू,टोटो आदि गाड़ियों से जेयलगोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले भाजपा प्रत्याशी रागिनी के लिए विजय संकल्प सभा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। मौके पर बंटी झा, मुन्ना रजवार, धर्मेंद्र चौरसिया, संदीप सिंह, सचिन चौरसिया, दिलीप निषाद आदि लोग मौजूद थे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

