हजारीबाग(HAZARIBAGH):हजारीबाग में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े माफियाओं को तीखी चोट लगी है। DC शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे खास सघन अभियान के तहत विष्णुगढ़ और टाटीझरिया में छापेमारी की गई। हजारीबाग के सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में खरकट्टो ग्राम निवासी दिनेश यादव के घर और दुकान में छापेमारी कर 8.64 लीटर विदेशी शराब और 23.4 लीटर बीयर बरामद की गई। यहां गिरिधारी साव के होटल, होटल शीतल, होटल यादव जी, संध्या होटल और सन्नी लाइन होटल में छापेमारी की गई। कार्रवाई में 35 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। सभी मामलों में संबंधित आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को फरार घोषित किया गया है। टीम में SI (उत्पाद) कृष्णा प्रजापति, भुनेश्वर नायक और प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों के जवान शामिल थे। सहायक आयुक्त उत्पाद ने कहा कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिये अभियान पूरी सख्ती से जारी है। आम जनता सहयोग करें, अवैध शराब से जुड़ी कोई भी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

