हजारीबाग: तापिन नॉर्थ परियोजना में उग्रवादियों का तांडव, 6 वाहन फूंके, धमकी भरा पर्चा बरामद…

हजारीबाग: तापिन नॉर्थ परियोजना में उग्रवादियों का तांडव, 6 वाहन फूंके, धमकी भरा पर्चा बरामद…

हजारीबाग(HAZARIBAGH):हजारीबाग जिले के चरही स्थित सीसीएल की तापिन नॉर्थ परियोजना में शनिवार देर रात उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) ने उत्पात मचाया। लगभग 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद उग्रवादियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस के माइनिंग क्षेत्र में खड़े तीन पोकलेन और तीन हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुई। उग्रवादियों ने कंपनी के सुपरवाइजर मणिकांत कुमार और चालकों के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ितों में मो. जाहिद अंसारी, जीवन चौहान, शंभू चौहान, प्रेम कुमार, संजय महतो, अशोक कुमार और मो. अमजद शामिल हैं। उग्रवादियों ने सभी के मोबाइल फोन छीनकर पास की झाड़ियों में फेंक दिए।

धमकी भरा पर्चा बरामद
घटनास्थल से पुलिस को टीपीसी संगठन की ओर से जारी धमकी भरा पर्चा बरामद हुआ। यह पर्चा संगठन के निर्देशक “गुरुदेव जी” के नाम से जारी किया गया है। इसमें साफ चेतावनी दी गई है कि आरकेएस, आरटीसी और शिव इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियों के अधिकारी, कर्मचारी और ट्रांसपोर्टर संगठन से बातचीत किए बिना किसी भी तरह का काम बंद रखें, अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उग्रवादी खदान के पीछे के रास्ते से आए थे और उत्पात मचाने के बाद ओबी साइट की ओर निकल गए।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *