
हजारीबाग(HAZARIBAGH): नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के संचालक विनय सिंह के ठिकानों पर एसीबी ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी छापेमारी की। छापेमारी के बाद एसीबी ने विनय सिंह के हजारीबाग के डेमोटांड़ और गुमला के दुंदुरिया स्थित महिंद्रा के नेक्सजेन शोरूम को सील कर दिया। एसीबी ने शोरूम के बाहर नोटिस चिपकाया है। इसपर लिखा है-28 सितंबर को तलाशी की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। इसलिए शोरूम को अस्थाई रूप से सील किया गया है।विनय सिंह निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे के करीबी हैं। हजारीबाग में हुए वन भूमि घोटाले में उन्हें 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
गुमला में शोरूम सील करने से पहले एसीबी ने वहां काफी देर तक तलाशी ली। कई कागजातों की जांच की। फाइल, लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला और कर्मचारियों से पूछताछ की। उधर, रविवार को छापेमारी में जब्त 198 फाइलें, 27 कंप्यूटर, एक लैपटॉप और दो मोबाइल की जांच शुरू कर दी गई है। एसीबी को उम्मीद है कि इन फाइलों और कंप्यूटरों से बड़े सबूत मिलेंगे।
NEWSANP के लिए हजारीबाग से ब्यूरो रिपोर्ट

