पुटकी(PUTKI): करकेंद नेहरू पार्क में सौखी प्रसाद यादव स्मारक समिति की बैठक लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन कामेश्वर यादव ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 1 फरवरी 2025 को स्मारक समिति द्वारा केंदुआ चिल्ड्रन पार्क में स्व सौखी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि की सफलता एवं रुपरेखा पर चर्चा की गई..
साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शंकर यादव,भुटका यादव,जितेंद्र यादव, दिलीप यादव, संतोष यादव,सुनील यादव, सुरेश यादव, शिव शंकर यादव, दीपक यादव, बसंत यादव,परशुराम यादव, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे..
NEWSANP के लिए पुटकी से तापस पलित की रिपोर्ट