
दस दिनों के बाद भी नही मिली कोई खोज खबर…
तीन बच्चों को लेकर पत्नी को पाने के लिये थाने का चक्कर काट रहा पति…
आसनसोल,(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत गोपालपुर इलाके की रहने वाली 36 वर्षीय शांतोषी सिंह कुशवाहा पिछले दस दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है, शांतोषी के पति प्रेम चंद कुशवाहा अपनी पत्नी की गुमशुदगी की लिखित शिकायत आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी मे 20,05,2025 को किये हैं, जिसमे उन्होंने यह लिखा है की उनकी पत्नी शांतोषी सिंह कुशवाहा 19,05,2025 को दोपहर 1:15 मिनट पर आसनसोल शिविल डिफेन्स बिल्डिंग मे स्वास्थ्य साथी कार्ड करेक्शन करवाने गई थी घर से निकलने के करीब एक घंटे के बाद संतोषी का मोबाईल ऑफ हो गया, संतोषी के तीन बच्चे हैं, जिसमे 16 वर्षीय जिया कुशवाहा, 13 वर्षीय जानवी कुशवाहा और एक 6 वर्षीय बेटा जय कुशवाहा है, संतोषी ने आखरी बार अपने बच्चों को यह कहा था की वह स्वास्थ्य साथी कार्ड करेक्शन करवाकर जल्द घर वापस आ रही है, जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ मिलकर खाना खाएगी संतोषी के तीनो बच्चे अपनी माँ के साथ खाना खाने का इंतजार करते रहे पर संतोषी वापस घर नही आई संतोषी के तीनो बच्चे अपनी माँ को फोन करने लगे पर फोन ऑफ होने के कारन उनका उनकी माँ से बात नही हो सका जिससे बच्चे और घबरा गए और घटना की जानकारी अपने पिता प्रेम चंद कुशवाहा को दी, प्रेम अपना सारा काम छोड़ अपनी पत्नी को ढूंढने मे जुट गए, उन्होंने अपने दोस्तों और सगे सम्बंधियों से सम्पर्क साधा और अपनी पत्नी की तलाश की पर वह अपनी पत्नी को ढूंढने मे असफल रहे, जिसके बाद वह थक हार के 20,05,2025 को आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी पहुँचे जहाँ उन्होंने पुलिस को अपनी पत्नी की गुमशुदगी होने की पूरी घटना बताई, पुलिस ने प्रेम के कहने के अनुसार उनकी पत्नी संतोषी की गुमशुदगी की शिकायत तो दर्ज कर ली पर दस दिनों के बाद भी पुलिस संतोषी को ढूंढ़ नही सकी, प्रेम अपनी पत्नी को पाने के लिये अपने सोसल अकाउंट के जरिये अपनी पत्नी और अपने तीनो बच्चों के साथ फोटो अपलोड कर अपनी वीरान और उजड़ रहे परिवार का दुख बयां कर रहे हैं, यह सोंचकर की उनके पोस्ट के जरिये उनकी पत्नी उनको मिल जाए और उनको हँसता खेलता परिवार दोबारा बस जाए, इसके अलावा प्रेम अपने तीनो बच्चों को लेकर कई बार थाने का चक्कर काट चुके हैं, पुलिस कर्मियों से अपनी पत्नी को ढूंढने के लिये गुहार लगा चुके हैं बावजूद उसके उनकी पत्नी अबतक उनको नही मिल पाई है, इसके अलावा प्रेम अपनी पत्नी को ढूंढने के लिये बंगाल सहित अन्य राज्यों मे रह रहे अपने सगे और सम्बंधियों सहित अपने रिश्तेदारों के घर का दौरा भी कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील सिंह की रिपोर्ट

