राँची(RANCHI): भाजपा अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य विभाग में टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। मरांडी ने कहा कि उपलब्ध दस्तावेज और रिकॉर्ड यह दर्शाते हैं कि कुछ खास लोगों को अनुचित लाभ देने के लिए प्रक्रिया में हेरफेर किया गया।
एक ही परिवार की तीन कंपनियां
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि एक ही परिवार ने रांची के इरगु रोड पहाड़ी टोला में तीन कंपनियां बनाकर पूरे घोटाले को अंजाम दिया। ये कंपनियां हैं – हैंड इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, एमएस भारत आर्ट एंड सप्लायर और एमएस ग्लोबल आर्ट एंड सप्लायर। तीनों कंपनियों के निदेशक/प्रोप्राइटर एक ही परिवार के सदस्य हैं – ख्वाजा अब्दुल गुदिर अहमद बट, ख्वाजा मोहसिन अहमद और फरहान अहमद बट।
नियमों की खुलेआम अनदेखी
मरांडी ने कहा कि जेम पोर्टल के नियमों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति दो या अधिक कंपनियों के जरिए बिडिंग में हिस्सा लेता है, तो उसका टेंडर तकनीकी तौर पर रद्द हो जाना चाहिए। लेकिन इन तीन कंपनियों को लगातार ‘टेक्निकली क्वालीफाई’ घोषित किया गया।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

