स्वामी विवेकानंद जयंती-सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन…

स्वामी विवेकानंद जयंती-सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय  वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन…

पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ स्वामी विवेकानंद जयंती-सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय दिवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ द्वारा रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेत्री सह पर्व नगरपरिषद अध्यक्ष सम्पा साहा प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल जितेंद्र कुमार शर्मा जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणबीर सिंह अध्यक्ष व सचिव ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अखिलेश कुमार चौबे संजय कुमार ओझा एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष हिसाबी राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया..

प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत रिबन काटकर नारियल फोड़ कर अतिथियों द्वारा मैदान में प्रवेश किया गया इसके बाद इस प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ बारी-बारी से मंचासीन अतिथियों ने नवोदित खिलाड़ियों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।नवोदित खिलाड़ी भी मंचासीन अतिथियों के संबोधन से गदगद थे और स्वामी विवेकानंद के जय घोष के साथ नंद के आनंद की जय विवेकानंद की शोर से अतिथि यो के बात को आत्मसात किया।इसके उपरांत इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ राज प्लस टू स्कूल संत जोसेफ स्कूल एलिट पब्लिक स्कूल आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय हरिणडंंगा उच्च विद्यालय विवेकानंद यूथ क्लब जूनियर टीम ने हिस्सा लिया..

प्रतियोगिता का पहला मैच संत जोसेफ स्कूल पाकुड़ बनाम राज प्लस टू स्कूल के बीच खेला गया जिसमें संत जोसेफ स्कूल 15/12 15/6 से विजय रही दूसरा मैच डीएवी बनाम डीपीसी के बीच खेला गया जिसमें डीएवी 15/14 15/7 से विजय रही हरिणडंगा हाई स्कूल बनाम विवेकानंद यूथ क्लब जूनियर जिसमें हाई स्कूल आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय स्कूल पाकुड़ के बीच खेली गई जिसमें सन जोसेफ 15/6 15/4 से विजय रही।समाचार लिखे जाने तक इतनी टाइम जीतकर आगे प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर चुकी थी..

प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक अनिकेत गोस्वामी प्रशिक्षक उजय राय मुन्ना रविदास विपिन कुमार चौधरी देवेन्द्र साहनी अजीत मंडल ओंम प्रकाशनाथ रतुल दे तन्मय पोद्दार जितेश रजक रोशन भगत कन्हैया भगत निर्भय सिंह अभिषेक भगत मनीष कुमार कृष्ण यादव सहित अन्य खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका निभाई..

NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *