स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुद्रा व क्वॉइन मेला लगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुद्रा व क्वॉइन मेला लगा

धनबाद(DHANBAD): भारतीय स्टेट बैंक धनबाद मुख्य शाखा बैंक मोड़ की ओर से शनिवार को नोट एवं सिक्का विनिमय शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक रांची कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने किया. इसमें विभिन्न मूल्यवर्ग के क्वॉइन एवं नये नोट ग्राहकों के बीच वितरित किये गये. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) विजय कुमार, धनबाद शाखा के सहायक महाप्रबंधक कन्हैया भारत भूषण, मुख्य प्रबंधक अनुपालन सुनील कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. क्षेत्रीय निदेशक ने स्वच्छ मुद्रा सप्ताह के दौरान विशेष रूप से ””””एक ध्येय दस सूत्र”””” का स्मरण कराते हुए नोट विनिमय जागरूकता, सभी बैंक शाखाओं द्वारा नये व साफ सुथरे नोट जारी करना, हाट-बाजार व परिवहन स्थानों जैसे जनबहुल क्षेत्रों में स्वच्छ नोट एवं पर्याप्त सिक्कों की उपलब्धता, शाखा अधिकारियों द्वारा आसपास के इलाकों में नोट विनिमय अभियान चलाने, एलडीएम के जरिये ग्रामीण व अर्धशहरी जगहों पर अभियान, शाखों में स्वच्छ नोट सप्ताह एवं विनिमय संबंधित पोस्टर व जानकारी तथा आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने करने का आह्वान किया.

क्लीन नोट पाॅलिसी का रजत जयंती वर्ष :

उन्होंने जोर दिया कि बैंकों द्वारा छोटे व्यवसायियों के लिए नोट एवं सिक्का विनिमय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके बीच इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. यह विशेष पहल इस वर्ष की गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी, जो भारतीय रिजर्व बैंक की ””क्लीन नोट पाॅलिसी”” का रजत जयंती वर्ष है. एसबीआइ ने पूर्ण सहयोग व भागीदारी के जरिये पूरे प्रदेश को स्वच्छ मुद्रा प्रदेश बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक रांची के इस संकल्प को सफल बनाने का आश्वासन दिया है.

NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *