धनबाद(DHANBAD): सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार फेज-1 में आज सुबह एक सोने की चेन छीनने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित सागर मिश्रा, जो कुसुम विहार, फेज-1 के निवासी हैं, उन्होंने ने बताया कि जब वे सड़क किनारे कुसुम विहार स्थित सनी जनरल स्टोर खड़े थे तभी दो बाइक सवार युवक पल्सर 220 से अचानक पहुंचे और उनकी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए।
यह घटना सुबह करीब 10:24 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित ने तत्काल सरायढेला थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

