
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा J.S.M. DAV कॉलेज, भागा में अमृतधारा शीतल पेयजल यंत्र का लोकार्पण…

झरिया(DHANBAD):मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा 7 अगस्त 2025 को J.S.M. DAV कॉलेज, भागा परिसर में अमृतधारा शीतल पेयजल यंत्र का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय प्रशासन द्वारा जताई गई आवश्यकता के अनुरूप, मंच के कार्यकारिणी सदस्य श्री आयुष प्रमाका ने अद्वितीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए महज एक घंटे के भीतर इस कार्य को स्वीकृति प्रदान की।
यह शीतल पेयजल यंत्र, आयुष प्रमाका एवं श्री पीयूष प्रमाका द्वारा अपने पूज्य पिताश्री स्वर्गीय श्रवण कुमार प्रमाका जी की पुण्य स्मृति में समर्पित किया गया।
इसका उद्घाटन उनकी माता जी मीना देवी प्रमाका के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल ने कहा—“सेवा, संस्कार और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का यह भाव, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत प्रेरणा है। प्रमाका परिवार ने अपने पिताश्री की स्मृति को जनसेवा के रूप में प्रतिष्ठित कर जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह निस्संदेह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।
” आयुष प्रमाका ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा— “यह केवल एक उपकरण का दान नहीं, बल्कि मेरे पिताजी की स्मृति को समाजसेवा के रूप में जीने की एक विनम्र कोशिश है। हमें संतोष है कि यह अमृतधारा यंत्र छात्रों और विद्यालय परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने की, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी गौरव मोदी ने निभाई।
इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल, प्रमाका परिवार के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरव प्रियदर्शी, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से प्रमाका परिवार को हृदय से आभार एवं श्रद्धासहित साधुवाद अर्पित किया गया।
NEWSANP के लिए रागिनी पांडे की रिपोर्ट

