हज़ारीबाग़(HAZARIBAGH): Escort Service के नाम पर देशभर में ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग (सेक्सटॉर्शन) करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा हजारीबाग पुलिस ने किया है। विष्णुगढ़ SDPO बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी एक संगठित गिरोह के तौर पर लंबे समय से एक्टिव थे। पुलिस के मुताबिक, तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब एप के जरिये लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में सामने आया कि भेलवारा और आसपास के इलाकों से संचालित यह गिरोह फर्जी वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Escort Service के विज्ञापन डालता है। संपर्क करने पर पीड़ितों से UPI और डिजिटल पेमेंट के जरिये पैसे ऐंठता था, वहीं फिर निजी जानकारी के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता था। संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन भी इसी इलाके में मिली, जिससे पुलिस को पुख्ता सुराग हाथ लगे। हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश में एक स्पेशल टीम बनाई गई। गठित टीम द्वारा बीती रात करीब एक बजे, विष्णुगढ़–हजारीबाग रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास एक कार को रोका गया। कार में सवार छह लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ हुई और सच सामने आ गया। इनके पास से एक कार, 12 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 10 डेबिट कार्ड सहित कई अहम डिजिटल सबूत बरामद किये गये हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
NEWSANP के लिए हजारीबाग से ब्यूरो रिपोर्ट

