धनबाद(NIRSA): ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग के काँटा घर से चोरो के द्वारा लगभग 6 लाख रूपए की वजन करने वाला बटखारा की चोरी कांटा घर से कर ली गई..
जानकारी के अनुसार दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोहा चोरों ने कपासरा कोलियरी में धावा बोल कांटा घर में रखे बटखारा को चुरा कर ले गए .. इधर आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार किया। हालांकि चोरी की गई बटखरे की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये बताई जा रही है..
प्रबंधन इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दे चुकी है वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।अब सवाल यह उठता है कि 24 घंटे आउटसोर्सिंग पर तैनात सुरक्षा प्रहरी रहने के बावजूद भी चोरों द्वारा इतने बड़े चोरी का अंजाम कैसे दिया गया आउटसोर्सिंग के सुरक्षा प्रहरी भी शक के दायरे में क्योंकि सुरक्षा प्रहरी रहते हुए भी चोरों की इतनी दुस्साहस इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट

