धनबाद(DHANBAD): “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के स्वाभिमान, साहस और बलिदान के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के पावन अवसर पर धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह जी ने उनके स्मृति चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर शारदा सिंह जी ने कहा कि नेताजी का जीवन आज भी देश के युवाओं को राष्ट्रसेवा, त्याग और निर्भीकता की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारों को अपनाकर देश और समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी का संघर्ष और उनका अदम्य साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

