सुपर स्पेशियलिटी के लिए 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी नियुक्ति…

सुपर स्पेशियलिटी के लिए 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी नियुक्ति…

धनबाद(DHANBAD): शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वर्तमान में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में न्यूरोसर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की साप्ताहिक ओपीडी सेवा शुरू की गयी है. अन्य विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए संविदा के आधार पर कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजिस्ट समेत कुल नौ विभाग में 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है. इसके लिए छह दिसंबर को रांची स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों का साक्षात्कार होगा. प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पदों पर चिकित्सकों को बहाल किया जायेगा. बता दें कि 167 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है. लगभग चार वर्ष पूर्व सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में चिकित्सा सेवा शुरू होने पर धनबाद व आस-पास के जिलों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा….

प्राध्यापक को ढाई लाख, सह प्राध्यापक को दो लाख मिलेगा वेतन :

स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सुपर स्पेशियलिटी के लिए चिकित्सकों की भर्ती को लेकर निकाले गये विज्ञापन के अनुसार प्राध्यापक को ढाई लाख रुपये वेतन प्रदान किया जायेगा. वहीं सह प्राध्यापक को दो लाख रुपये व सहायक प्राध्यापक को माह का डेढ़ लाख रुपये भुगतान किया जायेगा. इन विभाग में इतने चिकित्सकों की होगी नियुक्ति…विभाग- प्राध्यापक- सह प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापककार्डियोलॉजी-2-2-2नेफ्रोलॉजी-1-1-1न्यूरोलॉजी-1-1-2गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल)-1-1-2गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल)-1-1-2न्यूरोसर्जरी-1-2-4यूरोलॉजी-1-2-2कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी-1-2-2प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी एवं बर्न यूनिट-1-2-2…

यह भी जानें

अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं. – अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं. – अस्पताल में अलग से रेडियोलाॅजी और पैथोलाॅजी की भी तैयारी की गयी है.– 80 करोड़ रुपये की लागत की अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल में मौजूद हैं….

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *