सुधखोरों से तंग आकर कुलटी मे पति पत्नी ने की आत्महत्या…

सुधखोरों से तंग आकर कुलटी मे पति पत्नी ने की आत्महत्या…

फांसी के फंदे से पति का झूलता मिला शव तो पत्नी जमीन पर खून से पाई गई लथपथ…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 73 स्थित आलडीह के बाउरी पाड़ा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे शनिवार अहले सुबह एक बंद कमरे से पति पत्नी की लाश नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने बरामद की है, पति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था तो पत्नी का शव जमीन पर खून से लथपथ होकर पड़ा हुआ था, इलाके के लोगों की अगर माने तो मृतक का नाम रवि बाउरी तो मृतिका का नाम माला बाउरी है दोनों के चार बेटियाँ हैं, चारों बेटियों मे से एक बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है बाकि की तीन बेटियाँ अपने माता और पिता के साथ ही घर पर रहती थी, स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की इनके घर मे अक्सर अलग -अलग लोग पैसे मांगने आते थे.

जिससे यह प्रतीत होता है की दोनों पति पत्नी ने कई लोगों से सुध पर पैसे ले रखे थे जो पैसे वह चूका नही पा रहे थे, पति पत्नी के बिच पैसों को लेकर अकसर छोटी -मोटी बातों को लेकर झमेला होता रहता था, पर इनका वह झमेला इस स्तर तक पहुँच जाएगा यह उन्होंने कभी सोंचा भी नही था, इलाके के लोगों ने कहा इस दर्दनाक घटना के बाद अब उनके तीन मासूम बच्चों को कौन देखेगा उनका परवरिश कौन करेगा घटना के बाद से मृतक के बच्चों का रो -रोकर बुरा हाल है, माँ बाप के लिये बच्चों को रोता देख पुरे इलाके मे मातम पसर गया है इलाके मे मानो हर तरफ गम का माहौल छाया हुआ है.

सभी एक दूसरे को ढांडस देने की कोसिस मे लगे हैं, लोगों ने यह भी कहा जिस तरह उन दोनों पति पत्नी का शव पड़ा है उससे यह साफ जहिर होता है की पहले दोनों के बिच झगड़ा हुआ है और फिर दोनों के बिच मारपीट हुई है और उसी मारपीट मे पति ने अपनी पत्नी का गला काट दिया है और खुद भी फांसी लगा ली है, फिलहाल नियामतपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है और उसे पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *