सुदिव्य सोनू समेत 11 बने मंत्री, अंतिम समय में मथुरा महतो का कटा पत्ता,

सुदिव्य सोनू समेत 11 बने मंत्री, अंतिम समय में मथुरा महतो का कटा पत्ता,

रांची. (RANCHI)गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत झामुमो, कांग्रेस व राजद के 11 विधायक हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बन गए हैं। गुरुवार को दोपहर राजभवन में राज्यपाल ने इन सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे।

NEWSANP videos

झारखंड की नई हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कुल 11 विधायकों को झारखंड कैबिनेट में शामिल किया गया, सभी विधायकों को राज्यपाल संतोष गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इन नए 11 मंत्रियों में झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और राजद के एक विधायक को मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही स्टीफन मरांडी ने झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई.

झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद 28 नंवबर को हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन उस समय केवल उन्होंने ही शपथ ली थी. किसी अन्य को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई थी. ऐसे में लगातार कयासों का दौर चलता रहा. इंडिया गठबंधन के अंदर भी काफी गहन और मंथन चलता रहा. पहले दलों के बीच मंत्री कोटे का फार्मूला तय किया गया. कोटा फाइनल होने के बाद दलों की चिंता और बढ़ गई. काफी सारे विधायक मंत्री बनने की दौड़ में थे. लेकिन अंत में सभी पार्टियों ने मंत्री बनने वाले विधायकों का नाम तय कर राजभवन को भेज दिया. जिसके बाद आज सभी ने मंत्री पद की शपथ ली.

चार बार टुंडी के विधायक रहे मथुरा प्रसाद महतो को कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी। अंतिम समय में उनका नाम काटकर गोमिया के झामुमो विधायक योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बना दिया गया। सुदिव्य सोनू मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाते हैं। कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा उप चुनाव में उतारने की रणनीति उनकी ही थी। साेनू गिरिडीह से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं।

जो विधायक मंत्री बने हैं. उनमें जेएमएम से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिव्य सोनू, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद और चमरा लिंडा का नाम शामिल है. वहीं कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों में डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और राधा कृष्ण किशोर शामिल हैं. जबकि आरजेडी कोटे से एक विधायक संजय प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है.

झामुमो से मंत्री

दीपक बिरुआ

रामदास सोरेन

सुदिव्य सोनू

हफीजुल हसन

योगेंद्र प्रसाद

चमरा लिंडा

कांग्रेस से मंत्री

डॉ इरफान अंसारी

दीपिका पांडे सिंह

शिल्पी नेहा तिर्की

राधा कृष्ण किशोर

राजद से मंत्री

संजय प्रसाद यादव

NEWS ANP के लिए रांची ब्यूरो से रंजीत शर्मा के साथ धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *