जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा के मिहिजाम बाजार में लगभग डेढ़ घंटे से लगी है भीषण जाम। राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर लगी है जाम। जिससे दोनों तरफ सैकड़ो की संख्या में फंसा है वाहन। शादी विवाह के अवसर पर जाम से लोगों की बढ़ी है परेशानियां ..
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल। स्थानीय पुलिस के प्रयास के बाद भी जाम से नहीं मिल रही है राहत। चुनाव ड्यूटी से बैरेक में वापस लौट रहे जवानों के वाहन से उत्पन्न हुई है समस्या। सीआरपीएफ के अव्यवस्थित ढंग से खड़ा वाहन से लगी है जाम। स्थानीय पुलिस के अनुरोध को भी सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी कर रहे हैं नजर अंदाज। जन जीवन अस्त-व्यस्त जैसी नौबत..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट