सीमा पर BSF का डबल एक्शन: 1.11 करोड़ के सोने के 10 बिस्कुटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जब्त…

सीमा पर BSF का डबल एक्शन: 1.11 करोड़ के सोने के 10 बिस्कुटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जब्त…

पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी की सीमाचौकी हाकिमपुर पर तैनात सतर्क जवानों ने एक बार फिर सटीक एवं खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में बीएसएफ ने दो तस्करों को 10 सोने के बिस्कुटों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेश से भारत में सोना तस्करी की कोशिश कर रहे थे। जब्त किए गए सोने का कुल वज़न 1.167 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 1 करोड़ 11लाख रूपये है।

यह कार्रवाई 16 मई 2025 को उस समय की गई जब हाकिमपुर सीमाचौकी पर तैनात जवानों को सोने की तस्करी से जुड़ी एक पुख्ता जानकारी मिली। सूचना के आधार पर जवानों ने एक विशेष और सुनियोजित अभियान चलाया। हाकिमपुर चेक पोस्ट के सभी जवानों को उच्च सतर्कता पर रखा गया और सभी संभावित मार्गों एवं सवेंदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई। सुबह लगभग 1030 बजे, हाकिमपुर उत्तरपाड़ा गांव के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि पर जवानों को शक हुआ। दोनों को रोककर पूछताछ की गई और गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों तस्करों से 10 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। मौके पर ही दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए सीमाचौकी हाकिमपुर ले जाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर 24 परगना जिले के हाकिमपुर उत्तरपाड़ा के निवासी है और उन्हें इस सोने को हाकिमपुर उत्तरपाड़ा गाँव के एक अन्य निवासी को सौंपना था, जिसके लिए दोनों को ₹2,800 का भुगतान किया जाना था। हालांकि, बीएसएफ की चौकसी के चलते उनकी योजना असफल हो गई और उन्हें तुरंत दबोच लिया गया। जब्त किए गए सोने का कुल वज़न 1.167 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 1 करोड़ 11लाख रूपये है।

इसी दिन अन्य कार्रवाई के दौरान, नदिया जिले में 32वीं वाहिनी के जवानों और उत्तर 24 परगना जिले में 143वीं वाहिनी के जवानों ने अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए कुल 41 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया, जिसको कि तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे।

जब्त किये गए सोने व गांजे को सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, ने इस घटना की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें। पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *