सीनियर सेक्शन इंजीनियर से अधिकारी बने आर के लकड़ा का विदाई सह सम्मान समारोह किया गया…

सीनियर सेक्शन इंजीनियर से अधिकारी बने आर के लकड़ा का विदाई सह सम्मान समारोह किया गया…

धनबाद(DHANBAD):धनबाद लोको शेड धनबाद के कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर आर के लकड़ा का पदोन्नति अधिकारी के रूप में दीनदयाल उपाध्याय मे सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता के रूप में होने पर उन्हें आज धनबाद लोको शेड के कर्मचारियों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था,जिसमें कार्यक्रम में सबसे पहले आर लकड़ा को पुष्प का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया गया और अंगवस्त्र में शाल ओड़ा कर उन्हें सम्मान दिया गया इस के बाद उपस्थित रेल कर्मचारियों के द्वारा बारी-बारी से फूल का माला पहनाया गया इसके बाद उपस्थित कर्मचारियों ने आर के लकड़ा के साथ काम करने का अनुभव और प्रशंसा बारी-बारी से बखान किया और उन्हें उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान किया गया और अंत में उपस्थित सभी रेल कर्मचारियों को मिठाई का पैकेट वितरण किया गया और अंत में सभा को समाप्त किया गया.

आज का इस कार्यक्रम में आज का इस विदाई सह सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एन के खवास,राजन कुमार,तपन विश्वास, परशुराम सिंह,रामू महतो,सनी श्रीवास्तव, परमेश्वर कुमार,मिथिलेश कुमार दास, जफर सिद्दीकी ,महेंद्र कुमार, राजीव कुमार, बी एन चटर्जी, कैलाश महतो, आर पी केसरी, गोपाल कुमार साव, अशोक कुमार महतो ,संजय पासवान, कौशलेंद्र कुमार, मृग भूषण सिंह, रवि रोशन , नीलम कुमारी, ममता चौरसिया, मुक्ता मेरी, जयप्रकाश मोहाली, सुनील कुमार महतो, लक्ष्मी रविदास, मनोज कुमार तिवारी उपस्थिति थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडे की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *