जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन सड़क मार्ग से मिहिजाम पहुंची। जहां उनकी अगवानी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने रूपनारायणपुर चेक पोस्ट पर किया। वहां से उनके साथ बाइक रैली चली। जो डाक-बंगला पहुंची। वहां अमर शहिदों को पहले माल्यार्पण किया फिर स्टेशन रोड स्थित शिवालय में पुजा अर्चना की। जहां देव दर्शन के बाद पार्टी कार्यालय परिसर में श्याम प्रसाद मुखर्जी के स्टैचू पर भी माल्यार्पण किया। पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। मिहिजाम में भव्य स्वागत से सीता सोरेन जहां गदगद थी..
वहीं बीजेपी में परिवार वाद के सवाल पर सीता सोरेन ने कहा कि यह जनता का मामला है। जिन्होंने टिकट बंटवारे के वर्तमान स्वरूप को स्वीकार लिया है। संताल परगना के 18 सीट में एंडी गठबंधन का 14 सीट पर कब्जा के सवाल पर कहा कि एनडी गठबंधन को संताल में खोना है। बीजेपी इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी..
सीता सोरेन के वेलकम कार्यक्रम से बीजेपी वोट कंभर्टल नेता नदारद दिखाई दिए। इसमें न तो कोई भी स्थापित आदिवासियों का कद्देवार व्यक्तित्व दिखा। न ही सनातन धर्म गुरु दिखाई दिया। उनका काफिला गोरैई नाला, बोदमा होते हुए जामताड़ा पहुंचा..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट