झरिया। बीसीकेयू कार्यालय गोलकडीह में सीता राम येचुरी के याद में एक मिनट का शोक सभा किया गया,शोक सभा को संबोधित करते हुए कॉम तुलसी रवानी क्षेत्रीय सचिव सह केंद्रीय सचिव बीसीकेयू ने कहा कि कॉम येचुरी के निधन से देशभर में लाल झंडा को भारी छती हुईं हैं।
साथ ही विपक्षी एकता का अगुवाई करने वाल नेता का कमी खलेगी, गरीब गुरबा,मेहनतकश का आवाज उठाने वाले की कमी महसूस करेंगे ,कॉम.येचुरी सीपीएम पार्टी के तीन बार जेनरल सेक्टरी,दो बार राज्य सभा सदस्य रहे,साथ ही स्कूल लाइफ से ही स्कूल , कॉलेज में नेता रहे।
शोक सभा में मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर तुलसी रवानी,राजेंद्र पासवान, तेजेंदर कुमार,दिलीप कुमार नाग,छेदीलाल यादव,अलाउद्दीन अंसारी,बिरजू निषाद,महावीर विश्वकर्मा, मजीद अंसारी आदि मौजूद थे।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट