सीतारामपुर की रहने वाली रूपा त्रिवेदी को आईपीएसी ने डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित…

सीतारामपुर की रहने वाली रूपा त्रिवेदी को आईपीएसी ने डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित…

पश्चिम बंगाल(WEST BENGAL):कुलटी, पश्चिम बंगाल सीतारामपुर विदाई गर्ग के मंदिर प्रांगण मे बुधवार देर शाम आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि कुलटी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, ग्रीन पॉइंट स्कुल के चेयरमेन डॉक्टर रामबालक शर्मा, एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बीबी सिंह, सिक्षक गिरीश कुमार, आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरमेन संतोष कुमार वर्मा, डॉक्टर सदा शिव त्रिवेदी समाजसेवी टिंकू वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित मे सीतारामपुर की रहने वाली रूपा त्रिवेदी ने आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा कुरियर के माध्यम से उनको भेजे गए डॉक्टरेट की उपाधि को ग्रहण किया, जिस अवार्ड को पाकर डॉक्टर रूपा त्रिवेदी खुदको गर्ववांतित महसूस की वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने डॉक्टर रूपा त्रिवेदी को आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किये जाने की खूब बधाई दीये साथ मे उनके उज्वल भविष्य की भी कामना की वहीं इस कार्यक्रम के दौरान ग्रीन पॉइंट स्कुल के चेयरमेन डॉक्टर रामबालक शर्मा ने कहा की रूपा ने अपनी काबलिया से डॉक्टरेट की उपाधि पाई है, जो पुरे शिल्पाँचल के लिये गर्व की बात है, साथ ही यह अवार्ड उन तमाम बेटियों के लिये प्रेरणा दायक है जो सिक्षा या फिर विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर समाज व देश सेवा पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं, उन्होंने रूपा को उनके उज्वल भविष्य के लिये सुभकामना भी दी, इसके अलावा कुलटी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने भी रूपा को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के लिये उनके उज्वल भविष्य के लिये सुभकामना देते हुए कहा की वह यह संदेश देना चाहते हैं शिल्पाँचल की तमाम उन माता और बहनो को की वह भी रूपा की तरह देश मे समाजसेवा और देश की विकाश के लिये कुछ ऐसा करें की उनके उन कार्यों पर पूरा देश गर्व करे और उनको भी उनके कार्यों के अनुसार सम्मानित किया जाए, वहीं इस दौरान डॉक्टर रूपा त्रिवेदी ने कहा की दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया मे आयोजित आइकॉनिक अचीवर्स अवार्ड समारोह मे देश के अलग- अलग राज्यों से पहुँचे देश मे समाजसेवा और देश के विकाश के लिये प्रतयक्ष और अप्रतयक्ष रूप से कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिस कार्यक्रम मे उनको भी सम्मानित करने के लिये चुना गया था, पर वह किसी वजह से कार्यक्रम मे उपस्थित नही हो पाई, वहीं कार्यक्रम मे उनकी अनुपस्थिति को देखते हुए कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं ने उनका अवार्ड कुरियर के माध्यम से उनके आवास सीतारामपुर भेज दिया, जिस अवार्ड को पाकर वह खुदको काफी गर्ववांतित महसूस कर रही हैं, उन्होंने कहा सीतारामपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी मे यह सम्मान ग्रहण किया, उन्होंने कहा यह अवार्ड उनको सिक्षा व कल्याण कार्यों के लिये मिला है, यह अवार्ड उनको आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल ने दिया है जो सरकारी मान्यताप्राप्त संस्था है, यह संस्था एमएसएमई व नितिआयोग से भी जुड़ा है, जो उनके जैसे समाज व देश के विकाश के लिये कार्य करने वाले लोगों को ढूंढ़कर उनको सम्मानित करने का काम करता है, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की इस अवार्ड से पहले भी उनको उनके कार्य के लिये कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है, जो अवार्ड उनके कार्य क्षेत्र मे उनका मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं और वह हर तरह की परिस्थितियों को बे झिझक पार कर अपने कार्य को करती रहती हैं.

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *