धनबाद(DHANBAD):द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार भी धनबाद शाखा के विद्यार्थियों ने दोनों परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की है. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 264 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 59 विद्यार्थी सफल हुए हैं. वहीं देश भर में सीए इंटर की परीक्षा में 236816 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 39926 विद्यार्थी सफल हुए. इस परीक्षा में जिला में सुजल शर्मा ने टॉप किया है. सुजल को इस परीक्षा में कुल 600 में से 392 अंक मिले हैं. सुजल का परिवार धनबाद पुलिस लाइन का रहने वाला है. उनके पिता तेज नारायण लाल शर्मा व्यवसायी हैं. मां अनिता शर्मा गृहिणी हैं. उन्होंने पीके राय मेमोरियल कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई की है. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्रों में संजम सिंह, आर्ची मेहरिया, कृतिका और वैभव अग्रवाल, अमन केडिया, अबू तालिब अंसारी, गुरवीर सिंह, स्नेहा अग्रवाल, हर्षित सिंह, श्वेता कुमारी, श्वेत रंजन यादव, सिमरन कुमारी, कशिश कुमारी अग्रवाल, दीपांकर गुप्ता शामिल हैं.
सीए फाउंडेशन कोर्स में 54 सफल
धनबाद से सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में 274 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 54 सफल हुए हैं. देश भर में सीए फाउंडेशन परीक्षा में 1,10,887 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 23861 विद्यार्थी सफल हुए हैं. आइसीएआइ धनबाद शाखा के अधिकारियों ने दोनों परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट