धनबाद(DHANBAD): बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को सुरुंगा शिव मंदिर के समीप जंगल में छापेमारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है. सीओ के पहुंचते ही कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त कोयला अलकडीहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में सीओ सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
बालू लदा हाइवा जब्त
इधर, बलियापुर के हीरक मोड़ के पास बालू लदा एक हाइवा पकड़ कर सीओ बलियापुर पुलिस को सौंप दिया. वाहन के चालक व मालिक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट