झारखंड(JHARKHAND): सिमडेगा के पिकनिक स्पॉट अनई देव नदी किनारे पिकनिक मनाने गये दो पक्षों में मारपीट होने की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला कर दिया गया..
हमले में बेतरह जख्मी ASI प्रमोद कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर पर ज्यादा चोट है। वह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। पुलिस ने मीडिया को बताया कि बीते शुक्रवार को कुछ लोग अनई देव नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे। देर रात तक वहां रूकने के आग्रह पर कुछ लोग वहां से चले गये, पर कुछ ही देर बाद यह खबर आई कि DJ के धुन पर नशे में टून कुछ लोग नाचते-नाचते आपस में ही भिड़ गये..
वहीं मौके पर पहुंच गये बीच-बचाव कर रहे ASI प्रमोद कुमार पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। इस मामले को लेकर 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है..
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट