धनबाद(SINDRI): सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी ने सिंदरी गुरुद्वारा स्थित हाई मास्ट विद्युत लाइट का उद्घाटन किया.
इस दौरान तारा देवी ने पूजा अर्चना कर फीता काटी एवं नारियल फोड़कर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन की। इस अवसर पर सभी लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई । तारा देवी ने कहा कि विधायक निधि से₹4 लाख बीस हजार की लागत से हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। जिसकी रोशनी से आसपास एक बड़े क्षेत्र में रात में रोशनी से जगमग रहेगा.
उन्होंने बताया कि सिंदरी विधानसभा में जहां भी जरूरत पाई गई क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर समस्या का समाधान किया गया। उद्घाटन के समय भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, सांसद प्रतिनिधि मनीष साव, 53 नंबर पार्षद चंपा देवी, गणेश महतो ,साहेब राम हेम्ब्रम, प्रमुख सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलवीर सिंह नागी सहित कई लोग उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट