धनबाद(SINDRI): डोमगढ़ स्थित एच यू आर एल मैटेरियल गेट के सामने आग लगने से तीन दुकानें बुरी तरह से जल गया बताया जाता है कि आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही, अग्निशमन दल ने , मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । लेकिन तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। इस अग्निकांड में तीनों दूकानों की बांस तीरपाल से बना सामने का घेरा जल गया। तीन दुकानों इन्द्र देव शर्मा की दुकान में लगभग 50 हजार, जीत शाह की दुकान में 80 हजार और प्रेम कुमार की दुकान में 40 हजार रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी शख्स की हरकत से तीनों दूकानों में आग लगी है। तीनों दूकान वाले की यही रोजी रोटी का सहारा था।
सूचना मिलते ही सिंदरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । आगे की कार्रवाई लिखित शिकायत पर जल्द ही की जाएगी।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

