अपराध नियंत्रण प्राथमिकता होगी : शुभाशीष
पिता अरुण कुमार मिश्रा रह चुके हैं चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर, बिष्टुपुर बागमती रोड में था क्वार्टर
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): शहर के नये सिटी एसपी कुमार शुभाशिष शहर से पूर्व से वाकिफ हैं. कुमार शुभाशिष टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में दसवीं तक की पढ़ाई की है. उनके पिता अरुण कुमार मिश्रा चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर थे. कुमार शुभाशीष का बिष्टुपुर बागमती रोड में क्वार्टर था. पिता अरुण कुमार मिश्रा का तबादला होने के बाद कुमार शुभाशीष व उनका परिवार रांची शिफ्ट हो गया.
वर्ष 2011 में कुमार शुभाशीष ने लिटिल फ्लावर स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिसके बाद वर्ष 2013 से 2018 तक आईआईटी खड़गपुर में विज्ञान व कंप्यूटर की पढ़ाई की. जिसके बाद वर्ष 2020 में आइपीएस बने. कुमार शुभाशिष ने आइपीएस का प्रशिक्षण हजारीबाग में लिया फिर वही एसडीपीओ बन गये. मंगलवार को झारखंड सरकार ने कुमार शुभाशीष को जमशेदपुर का सिटी एसपी नियुक्त किया है. कुमार शुभाशीष के अलावा सात आइपीएस की पोस्टिंग की गयी है.
सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने बताया कि जमशेदपुर से पुराना रिश्ता रहा है. इन 13 वर्षों में क्या कुछ बदला है. नहीं मालूम . लेकिन एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण प्राथमिकता होगी. वरीय व कनीय अधिकारी के साथ तालमेल कर काम किया जायेगा.
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट