धनबाद(SINDRI): सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व 5 नवंबर को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के पूर्व रविवार से प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब से प्रातः काल 5:00 बजे प्रभात फेरी आरंभ होकर गुरु साहिब द्वारा रचित शब्दों का गायन करते हुए एवं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुरुद्वारा साहिब परिसर स्थित सुरेंद्र पाल सिंह के आवास पहुंचीं। प्रभात फेरी में निशांन साहिब की सेवा नरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी। आवास के मुख्य द्वार पर भव्य आतिशबाजी की गई।परिवार ने समूहिक रूप से प्रभात फेरी में उपस्थित संगत का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। सिख धर्म की परंपरा के अनुसार निशांन साहिब पर फूलों की माला चढ़ाकर निशांत साहिब की सेवा कर रहे नरेंद्र सिंह के पांव धोकर सत्कार किया। प्रभात फेरी में उपस्थित महिला संगतों द्वारा सुरेंद्र पाल सिंह के आवास में 1 घंटे तक शब्द गायन की प्रस्तुति की। उपरांत गुरुद्वारा के ग्रंथि सरदार बलवीर सिंह द्वारा परिवार की भलाई के लिए अरदास एवं गुरु का हुकुमनामा नामा सुनाया। सभी संगतो के बीच गुरु का प्रसाद वितरण कर संगतो को जलपान कराया गया। सुरेंद्र पाल सिंह के पुत्र इंद्रपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को सिर पर रख गुरुद्वारा साहिब में स्थित पालकी साहिब में स्थापित किरने के उपरांत प्रभात फेरी का समापन हुआ। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, जगदीश्वर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, लखजीत सिंह, डॉक्टर स्मृति नागी ,मनजीत सिंह उप्पल,प्रेम सिंह, बलबीर सिंह नागी,मोहन सिंह, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह ,नरेंद्र सिंह,हरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह, सतविंदर सिंह, जसपाल कौर, मनजीत कौर, रूपा कौर, सुरेंद्र कौर, रीता कौर,रीत कौर, दविंदर कौर, हरभजन कौर, गुरप्रीत कौर, प्रीत कौर,प्रीति कौर, सर्वजीत कौर, बाबी कौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थें।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

