सिंदरी FCIL प्रबंधन द्वारा सिंदरी शहर को टुकड़े-टुकड़े में बांट कर सिंदरी कों उजाड़ने की नीति के खिलाफ में संयुक्त मोर्चा ने एफ सी आई एल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन के पूर्व निकाल मशाल जुलूस…

सिंदरी FCIL प्रबंधन द्वारा सिंदरी शहर को टुकड़े-टुकड़े में बांट कर सिंदरी कों उजाड़ने की नीति के खिलाफ में संयुक्त मोर्चा ने एफ सी आई एल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन के पूर्व निकाल मशाल जुलूस…

धनबाद(SINDRI):केंद्र सरकार एवं सिन्दरी एफसीआई प्रबंधक द्वारा सिंदरी शहर को टुकड़े-टुकड़े मे बांटकर उजाड़ने के नीति के खिलाफ एवं आगामी 18 फरवरी को एफसीआई के मुख्य द्वार पर आयोजित महाधरना ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से आज शहरपुरा मे मसाल जुलूस निकाला गया।

मसाल जुलूस नेहरू मैदान से शुरू होकर शहरपुरा बाजार का भ्रमण कर भुंजा मोड़ ,चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में एफ सीआई एल प्रबंधन मुर्दाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, पीपी कोर्ट नोटिस बांटना बंद करो, सिंदरी उजाड़ने की साजिश बंद करो, महाधारना सफल करो, जो क्वार्टर सरकारी है वह क्वार्टर हमारी है, सिन्दरी क्यों उजाड़ रहा भाजपा सरकार जवाब दो सिन्दरी की जनता एक हो के नारे लगाए जा रहे थे। मशाल जुलूस में सैकड़ो की संख्या में सिंदरी शहर एवं आसपास के गांव के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद, अजय कुमार , विकास कुमार ठाकुर, रामु मंडल, गौतम प्रसाद , सूर्यकुमार सिंह, अशोक महतो, परशुराम सिंह , सुरेश राउत, राजीव मुखर्जी, विमल रवानी, पूर्णेन्दु सिंह, मनोज घोष, कृष्णा प्रसाद महतो , दशरथ ठाकुर, दिलीप मिश्रा, सिबु राय , सत्येंद्र सिंह, संजीत यादव, उपाध्यक्ष ओजिन्द्र यादव, लव कुश यादव, राम लायक राम, राजू पांडे, संजय राय, परशुराम, शशि सिंह, मोहम्मद कामरान , मकसूद, छोटे ठाकुर, दीपेंद्र झा अशोक चंद्रा, अशोक महतो, शैलेश पंडित, सुनील सिंह ,राहुल कुमार, आनंद कुमार, मंटी कुमार, अश्विनी मंडल , ललन ठाकुर , नकुल वर्मा, मदन प्रसाद, मोहम्मद राही, सत्यदेव सिंह, संतोष सिंह ,कुमार दत्ता, सिद्धार्थ, सुरेंद्र पांडे,अमर सिंह, वीरींची माहतो,सागर मंडल, मदन प्रसाद,लगन हेंब्रम, रिक्की, अजय दास,बबलू माहतो,धुरूव दास,मधु दास, मंगल महतो,राजाराम रजक, नयन दत्ता,शुभम सिंह,अर्जुन ठाकुर, गंगाधर कर्मकार , संतोष कुमार महतो,राजू बावरी,शुबो प्रसाद दास,लखन राम एवं अन्य शामिल थे!

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *