सिंदरी FCIl द्वारा पूर्व में संचालित मिडिल स्कूल शहरपुरा के सामने सड़क से सटे पुलिया के स्लैब के टुटने के कारण बना जान लेवा गड्ढा..गड्ढे पर नहीं है किसी की नजर…

सिंदरी FCIl द्वारा पूर्व में संचालित मिडिल स्कूल शहरपुरा के सामने सड़क से सटे पुलिया के स्लैब के टुटने के कारण बना जान लेवा गड्ढा..गड्ढे पर नहीं है किसी की नजर…

धनबाद(SINDRI): एफसीआई एल द्वारा पूर्व में संचालित मिडिल स्कूल सहरपुरा के सामने सड़क के नीचे बनी पुलिया के एक तरफ का सीमेंट का स्लैब टूटने से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। रोजाना इस मार्ग से सीमेंट प्लांट, हर्ल ,एफ सी आई एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भी गाड़ियों के अलावा सैकड़ो गाड़ियां गुजरती हैं। इस समस्या को स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि नजरअंदाज किए हुए हैं..

सुबह के समय सूर्य की रोशनी से वाहन चालक व राहगीर सचेत हो जाते हैं, मगर रात में कम रोशनी के कारण पुलिया टूटने का पूर्वानुमान नहीं हो पता है। समस्या इतनी विकराल है कि किसी कारणवश यदि सड़क से गुजरते हुए अनजान वाहन का पहिया जरा भी सड़क छोड़ता है तो टूटी पलिया में गिरने से जान माल का भयावह दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है । कई बार इस मार्ग से सरकारी अधिकारियों का आगमन रहता है, मगर उनके द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। नगर निगम, हर्ल ,ए सी सी सीमेंट फैक्ट्री, एवं एफ सी आई एल के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराना चाहिए जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके साथ ही पुलिया बनने तक उक्त जगह की बैरिकेडिंग की जानी चाहिए। ताकि कोई भयावह दुर्घटना ना घटे..

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *