धनबाद(SINDRI): 19 फरवरी,”अजीत राय स्मारक समिति” की प्रेस वार्ता आज रंगामाटी सिंदरी में आयोजित की गई।
स्मारक समिति के महासचिव तथा पुस्तक मेले के आयोजन कमिटी के सदस्य विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 से 2 मार्च तक तीन दिवसीय लघु पत्रिकाओं का चौथा पुस्तक मेला लिंडसे क्लब, धनबाद में आयोजित की गई है।
इस पुस्तक मेले का आयोजन “शिल्पे अनन्या” त्रैमासिक बंगला पत्रिका के द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गीतकार ने कोलियरी के कठिन जीवन को देखा है, वहां की तपती गर्मी, जहरीली गैस, धुंआ और घुटन को महसूस किया है, क्षेत्र की साम्प्रदायिक जहरीली हवा को महसूस किया है और उसको गीतों में उतार दिया है।
पुस्तक मेले में पूरे देश के प्रमुख साहित्यकार जुटेंगे और कई पुस्तकों का लोकार्पण किया करेंगे।
पुस्तक मेला में बलियापुर के गीतकार संतोष कुमार महतो और सिंदरी के राज नारायण तिवारी की “जनवादी गीत एक चिंगारी” पुस्तक का लोकार्पण देश के साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा।
पुस्तक में हिन्दी, बांग्ला, खोरठा, कुड़माली, भोजपुरी भाषाओं में लिखी गीत है। इसका संकलन विकास कुमार ठाकुर ने किया है।
प्रेस वार्ता में गीतकार संतोष कुमार महतो, राज नारायण तिवारी, हेमंत कुमार जयसवाल, रानी मिश्रा, मिठू दास, रंजू प्रसाद, सविता देवी मौजूद थे।
NEWSANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट

