सिंदरी शहरपुरा बाजार में एक ही रात में ग्यारह दुकानों का दरवाजा का सटर,ताला तोड़ कर चोरों ने किया चोरी…

सिंदरी शहरपुरा बाजार में एक ही रात में ग्यारह दुकानों का दरवाजा का सटर,ताला तोड़ कर चोरों ने किया चोरी…

धनबाद(SINDRI): ठंड का प्रकोप बढ़ते ही सिंदरी शहर में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। चोरों ने गुरुवार की रात सिंदरी के मुख्य बाजार में स्थित 11 दुकानों के तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान आने पर लगी जब उन्होंने अपने दुकानों के ताले टूटे पाए, जो पुलिस को चुनौती देने और यहां के व्यापारियों को धमकाने का एक स्पष्ट प्रयास प्रतीत होता है। बार-बार हो रही इस चोरी की घटना से सिंदरी के व्यापारी समुदाय में दहशत फैल गई है। अधिकतर दुकानदारों के अनुसार चोरों ने गल्लों में पड़े पैसों को ही चुराया। जानकारी पर सिंदरी थाना ए एस आई शैलेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की वारदात हुई उनमें -शांति क्लॉथ स्टोर- 2 नंबर दुकान -मलिक शिवकुमार गुप्ता- शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, मंडल वस्त्रालय-मलिक मदन मोहन मंडल, भाई कलेक्शन -शिवकुमार, भारत कुटीर उद्योग वस्त्रालय- हिरण प्रसाद, रेडीमेट विक्रेता -मधुसूदन सिंह, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता -सुरेश कुमार मंडल , यूनीक स्टाइल गारमेंट राकेश, किरण वस्त्रालय- उमेश प्रसाद , जीवन प्रसाद-आर्टिफिशियल ज्वेलरी आइटम , कादिर टेलर मोहम्मद शब्बीर, आरोही इंटरप्राइजेज- हार्डवेयर- रोहन।

सिंदरी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने इस पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सिंदरी में अतिरिक्त पुलिस बल (टाइगर फोर्स) उपलब्ध कराई जाए। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को असामाजिक तत्वों से बचने के लिए अपनी निगरानी और सुरक्षा प्रणाली बनाने की संभावनाओं पर विचार करना चाहिए। पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने व्यापारियों को दोषी ठहराते हुए कहा कि पूर्व में चार चौकीदार व्यापारिक प्रतिष्ठानों की निगरानी कर रहे थे। मगर वर्तमान में एक चौकीदार ही समस्त बाजार की निगरानी में लगाया गया है। इसके अलावा बाजार की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। भारतीय जनता पार्टी कार्य समिति सदस्य विजय सिंह ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों को आम सहमति से तालमेल बनाकर अपनी व्यापारिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। सिंदरी उप्पल जनरल स्टोर के मालिक मनजीत सिंह उप्पल ने कहा कि व्यापारियों की आम सहमति से रात्रि प्रहरी बढ़ाने के लिए वार्तालाप करेंगे। पुलिस की सक्रियता से ऐसी घटनाएं रुक सकती है।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *