सिंदरी विस के महागंठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने जारी किया घोषणा पत्र..कहा जनता से किया वादा निभाऊंगा..

सिंदरी विस के महागंठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने जारी किया घोषणा पत्र..कहा जनता से किया वादा निभाऊंगा..

सिंदरी(SINDRI)सिंदरी विधानसभा से इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। चंद्रदेव महतो ने अपने घोषणा पत्र का नाम परिवर्तन पत्र रखा है। इस घोषणापत्र में सिंदरी की जनता से कई वादे किए गए हैं। सिंदरी की समस्याओं को स्थाई निदान दिलाने की बात कही गई है।

इस घोषणा पत्र की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इस झारखंड चुनाव में शायद ही कोई प्रत्याशी होगा जो विधानसभा स्तर से घोषणापत्र जारी किया होगा। लेकिन इंडिया गठबंधन से भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने अपनी जनता से परिवर्तन पत्र में लिखित वादे किए हैं।

सिंदरी विधानसभा में पेयजल संकट दूर करने के लिए बरवड्डा, बलियापुर , गोविंदपुर तथा सिंदरी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का वादा चंद्रदेव महतो ने अपने घोषणा पत्र में किया है।

बरवड्डा को प्रखंड बनाने तथा वहां डिग्री कॉलेज की स्थापना की चीर प्रतीक्षित मांग को पुरा करने का भी वादा किया है।

घोषणापत्र में कहा गया है कि गोविंदपुर में आईटीआई कॉलेज की स्थापना होगी तथा बलियापुर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाना बनाने का वादा भी चंद्रदेव महतो ने किया है।

उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के वादे के साथ सिंदरी अस्पताल की दुर्दशा को ठीक करने तथा सिंदरी में 100 बेड के नए अस्पताल बनाने की बात कही है।

चंद्रदेव महतो ने प्रखंड कार्यालयों में कमीशनखोरी को खत्म करने तथा हर प्रखंड में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई केंद्र की स्थापना की बात भी घोषणापत्र में दर्ज की है।

घोषणा पत्र में किए इन वादों को ले कर सिंदरी विधानसभा में खूब चर्चा हो रही है। सिंदरी विधानसभा के लगभग सभी समस्याओं के समाधान की बात इस घोषणापत्र में लिखी गई है।

चंद्रदेव महतो ने खुदिया नदी तथा दामोदर नदी के प्रवाह तंत्र को ठीक करने की भी बात कही है।

पढ़ाई,कमाई, दवाई सिंदरी की जनता को हर हाल में बेहतर मिले इसकी गारंटी हम करेंगे।
बरवड्डा में डिग्री कॉलेज, गोबिंदपुर में आईटीआई कालेज, बलियापुर में नर्सिंग कालेज खोलेंगे। सिंदरी अस्पताल को ठीक करेंगे,100 बेड का नए अस्पताल का निर्माण होगा।

चंद्रदेव महतो ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि सिंदरी की बदहाली का जिम्मेदार भाजपा है और इस बार सिंदरी की जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। भाजपा यहां के संसाधनों को बड़े बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है जो किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। झारखण्ड को लूटखंड बनाने की भाजपा की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी।

NEWS ANP के सिंदरी से प्रेम प्रकाश के साथ विवेक की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *