भाकपा माले जिला सचिव बिंदा पासवान भी रहे उपस्थित, क्लब सदस्यों द्वारा किया गया सम्मान
सिंदरी(SINDRI):आज सिंदरी वार्ड संख्या 54 स्थित रोडाबंद, साउथ हॉस्टल में आयोजित शहीद क्लब काली पूजा कार्यक्रम में सिंदरी विधायक बबलू महतो उर्फ चंद्रदेव महतो शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ भाकपा माले के जिला सचिव का. बिंदा पासवान भी मौजूद रहे।
दोनों नेताओं ने पूजा में भाग लिया और काली माता का भोग भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर शहीद क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों द्वारा विधायक चंद्रदेव महतो को पारंपरिक सम्मान स्वरूप विधायक चुनरी भेंट की गई।
विधायक को चुनरी अर्पित करने वालों में प्रमुख नाम:
- जितेंद्र शर्मा
- पवीर मुखी
- राजू
- अभिजीत
- सोनू खान
- अजय पासवान
- संजय राम
- हारु
- अनिल
- धर्मेंद्र शर्मा
- सुमित कोर
- र. सामा
- सुमन कर
- तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शहीद क्लब की ओर से काली पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य रूप से किया गया। स्थानीय जनता ने भी भारी संख्या में पहुंचकर पूजा-अर्चना और प्रसाद ग्रहण किया।
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

