धनबाद(SINDRI): सिंदरी में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा और पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सिंदरी एस के फोर स्थित सिक्सर क्लब के मैदान में वालीवाल टुरनामेनट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी तारा देवी उपस्थित होकर वालीवाल टुरनामेनट का शुभारंभ फिता काट कर,दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन भाषण में कहा की स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कभी किसी काम या खेल में हार नहीं मानना चाहिए खेल में जो हारता है वही प्रयास के बल पर जितता भी है। प्रयासरत रहने पर सफलता अवश्य मिलती है उन्होंने युवाओं के मनोबल को हौसला अफजाई करते हुए कही की युवाओं को भी अपने अथक मेहनत लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए और मनोबल को सदा ऊंचा रखना चाहिए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से उपस्थित अतिथियों को शौल ओढ़ाकर पुष्प देकर सम्मानित किया गया। एक दिवसीय वालीवाल टुरनामेनट मैच में कुल 12 टिम के खेलाडियों ने भाग लिया समाचार लिखे जाने तक खेल जारी है जिसमें खेल का एस्कोर इस प्रकार रहा।
सुदामडीह और चासनाला के बीच जोरदार मुकाबला है दोनों का स्कोर 19,19 का है ।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

