धनबाद(SINDRI):11 जून को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा नियोजनालय परिसर, सिंदरी मे भर्ती-कैम्प का आयोजन किया गया |
नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदकों तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया |
इस भर्ती कैंप में 04 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग – 250 आवेदकों ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 32 आवेदकों को चयनित कर ऑफर लेटर दिया गया GM तथा 08 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया |
भर्ती कैंप में, श्री सूरज कुमार, श्री संजय कुमार साव, श्री विवेक कुमार साव एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे |
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

