“सिंदरी की पहचान है रावण दहन”
65 फीट ऊँचा और 40 फीट चौड़ा रावण की प्रतिमा बनाई जा रही है:– दिनेश सिंह ।
धनबाद(SINDRI):”सिंदरी की पहचान है”रावण दहन पूरे घनबाद में एकमात्र सिंदरी नगर में आकर्षक होता है। दशहरा का भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम रावन दहन शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण सिंदरी अंचल में किया जाता है। रावण दहन का प्रारंभ 1957 में हुआ था। जिसे प्रारंभ करने वाले में चंदन लाल लांबा ,सेठी राम दयाल सिंह एवं शिव मंदिर के पूर्व सचिव स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह थे। वहीं रावण का पुतला बनाने का कार्य रामस्वरूप करते थे चारो व्यक्ति सिंदरी ही नहीं दुनिया छोड़कर चले गए हैं। 1969 में दशहरा समिति की पूरी जिम्मेवारी पूर्व सचिव स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह पर आ गई थी। उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम की जिम्मेवारी ली। अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह 1970 में शिव मंदिर कमेटी के सचिव के रूप में दुर्गा पूजा रावण दहन का आयोजन देखरेख में होने लगा। 1978 में शिव मंदिर सिंदरी कमेटी के सचिव के रूप में कार्य देखने लगे 1996 में मंदिर कमेटी ट्रस्ट के रूप में गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष रत्काल मौओं बनवाए गए एवं सचिव की जिम्मेवारी प्रभुनाथ सिंह को दी गई। सिंदरी खाद कारखाना के राज नारायण पांडे, लक्ष्मण शर्मा शामिल किए गए। झरिया पुर्व विधायक स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह जब तक जीवित रहे तब तक रावण दहन के अध्यक्ष रहे। अपने साथ दूसरों से मिलाकर काफी सहयोग करते थे। उनके भाई पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा सिंह रामाधीन सिंह का कभी उप मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह भी उपस्थित रहते थे। विधायक एवं विधायिका संजीव, सिंह कुंती देवीभी उपस्थित होते रहे हैं। 31 दिसंबर 2002 को सिंदरी खाद कारखाना बंद होने के बाद काफी बदलाव आया फिर भी कार्यक्रम रावण दहन को सुचारू रूप से किया जाता रहा है।
आज रावण दहन धनबाद जिला में सिंदरी नगर के अलावा बोकरो जिले धनबाद ,कांडरा बाजार, पाथरडीह, बलियापुर, कुमारघुबी, गोमो आदि स्थानों में किया जा रहा है।
पुर्व में 2 वर्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स सिंदरी युवा जागरण के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व झारखंड मंत्री बोकरो पूर्व विधायक स्वर्गीय समरेश सिंह कांग्रेसी प्रदेश कोषाध्यक्ष स्वर्गीय सुरेश सिंह थे।
आज रावण दहन महोत्सव के प्रभुनाथ सिंह जब तक जीवित रहे रावण रहन कार्यक्रम आकर्षक हुआ । प्रभूनाथ सिंह का देहांत 18 जून 2016 में हो जाने पर सिंदरी नगर के वार्ड नंबर 55 के प्रथम पार्षद दिनेश सिंह के देखरेख में बनाया जाता आ रहा है। रावण दहन के कार्यक्रम में जुलूस निकाला जाता है जिसमें रथ पर राम लक्ष्मण तथा हनुमान की भूमिका में भव्य झांकियां निकाली जाती है। जो कि जगह-जगह पर करतवय जय श्री राम जय हनुमान गगन भेदी नारों के साथ भव्य प्रदर्शन करते नगर भ्रमण के बाद शहरपुरा शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंते हैं वही ठोल की आवाज से पूरा नगर बातावरण गुंजायमान रहता है। इसमें राम लक्ष्मण द्वारा रावन पर बान चलाते हैं बांन नाभि पर लग जाती है जिसमें रावण का अग्नी वाण से पुतला घु घु जलने लगता है।
पूर्व में हाथी और घोड़े के साथ जुलूस निकाला जाता था अब महंगाई के कारण हाथी और घोड़े नहीं दिखाई पड़ते है। रावण दहन कार्यक्रम में सिंदरी व्यवसायीयो का काफी सहयोग रहता है। रावण दहन के समय आसपास के मिठाई व्यवसाय एवं खिलाने चाट चाउमीन की बिक्री काफी बढ़ जाती है। अंचलं डीएसपी , पुलिस प्रशासन थाना प्रशासन पदाधिकारी अनुशासित तरीके से पूरा सहयोग करते है। सभी लोग अनुशासित तरीके से शांतिपूर्ण रूप से रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेने के आते हैं। यहां की पहचान है रावण दहन।
सिंदरी औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है यहां पर एसीसी अडानी सीमेंट एचयूआरएल सिंदरी केटीएमपील टासरा प्रोजेक्ट एवं सेल उद्योग है। पूर्व में एफसीआई सिंदरी एवं एसीसी से सहयोग मिलता था। आज आसपास के उद्योग सहायता करने के लिए तैयार हो तो इससे भी अच्छा रावण दहन का कार्यक्रम आकर्षक बनाया जा सकता है ।
कुछ व्यवसायिगण सिंदरी छोड़कर चले गए एवं कुछ दुनिया छोड़कर चले गए।
सिंदरी में रावण दहन की तैयारी को लेकर सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में 2 अक्टूबर को रावण दहन किया जाना था किन्तु मौसम के खराब और हो रहे वर्षा के कारण 4 अक्टूबर को शिव मंदिर कमेटी सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 65 फीट ऊँचा और 40 फीट चौड़ा रावण की प्रतिमा बनाई गई है जो शनिवार 4 अक्टूबर को दहन किया जाएगा। रावण की प्रतिमा कलाकार राजन तिवारी द्वारा बनाया गया है। सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि इस बार भी रावण दहन पर आतिशबाजियों की धूम रहेगी। रावण दहन के कार्यक्रम में विदेशी सिंह, राजबिहारी सिंह, सुरेश सिंह, बृजेश सिंह, मणिभूषण सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, नुनु लाल टुडू, लोगन हेंब्रम, रणधीर सिंह, रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, मनोज कुमार, महेश कुमार, राजन तिवारी, कुंदन श्रीवास्तव, शिव बहादुर तिवारी, ओम प्रकाश सिंह आदि तैयारी में लगे हुए हैं।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

