धनबाद(SINDRI): लोदना ओपी अन्तर्गत माँ रक्षा काली मेला से मोटरसाईकिल चोरी की घटना घटित हुई थी। जिस संबंध में काण्ड दर्ज किया गया था, जिसके उदभेदन हेतु ओपी प्रभारी लोदना के नेतृत्व में छापामरी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-8 अक्टूबर की रात्रि में पुराना रक्षा काली मंदिर के समीप वाहन चोरी की घटना को कारित करने वाले मोटरसाईकिल चोर दीपक कुमार दास, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-स्व० राजेन्द्र रविदास, ग्राम-आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद एवं सुरज बाउरी उर्फ दुबला बाउरी, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-बीरु बाउरी, ग्राम-घुटु कुली, आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद चोरी का एक हीरो स्पलेंडर प्लस X TEC काला, ग्रे रंग का नम्बर-JH10CL-4702 मोटरसाईकिल के साथ रंगे हाथ गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी कर बेच कर पैसे का बंटवारा कर लेने की योजना बनाकर मोटरसाईकिल चोरी किया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार दास नें इस मोटरसाईकिल चोरी की घटना के अलावे एक अन्य काला रंग का हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका नम्बर-JH10BY7181 जिसे इसके द्वारा माँह अगस्त 2023 में SNMMCH धनबाद के पास से चोरी किया गया था के संबंध में स्वीकार किया और उक्त के निशानदेही के आधार पर मोटरसाईकिल को बनियाहीर जाने वाले रास्ते में झाडी से बरामद कर जप्त किया गया है।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तों का नाम-पता
दीपक कुमार दास, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता स्व० राजेन्द्र रविदास, ग्राम-आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद एवं 2 सुरज बाउरी उर्फ दुबला बाउरी, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-बीरु बाउरी, ग्राम घुटु कुली, आमटाल, थाना-बलियापुर, जिला-धनबाद
बरामदगी
एक हीरो स्पलेंडर प्लस X TEC काला, ग्रे रंग का नम्बर-JH10CL-4702 मोटरसाईकिल जिन्दा गोली-07 अद्द, 2. एक काला रंग का हीरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका रजि० नम्बर JH10BY7181
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी
- रजनी कान्त, ओपी प्रभारी लोदना
- अरुनीश रौशन, ओपी
- सअनि शैलेश कुमार, लोदना ओपी
- सअनि रजनीश कुमार, अलकडीडा ओपी
- लोदना ओपी सशस्त्र बल
NEWSANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट